नई दिल्ली- हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी का एक ट्रैक रिकॉर्ड है कि जब वो भी विदेश से वापिस लौटते हैं वो फोटो ऑप करवाने में लग जाते हैं। जो आज एक्सप्रेस-वे पर चल रहा है वो भी फोटो ऑप ही है। उनकी और प्रियंका गांधी जी की तरफ से न ही कोई सहानुभूति न ही कोई संवेदनशीलता दिख रही है।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के पास यूपी पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, इस दौरान धक्कामुक्की में राहुल गांधी भी ज़मीन पर गिर पड़े। राहुल ने कहा कि पुलिस ने मुझे धकेलकर गिराया। मुझे लाठी मारी। कई घंटे से ये बवाल चल रहा था। राहुल गांधी की तस्वीरें देख देश भर के कांग्रेसी नेता भाजपा पर बरस रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: