चंडीगढ़- गृह मंत्री अनिल विज द्वारा हरियाणा में राहुल गांधी के प्रवेश पर बैन लगाने पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि क्या हरियाणा में जंगलराज है? आप किसी को भी प्रदेश में घुसने पर पाबंदी लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान में दर्ज लोकतांत्रिक अधिकारों का पूरी तरह उल्लंघन करती हुई विपक्ष की आवाज दबाने पर तुली हुई है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र या राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के ऐसे दमनकारी और गैर-लोकतांत्रिक कृत्यों के आगे नहीं झुकेगी। उनकी पार्टी अब भाजपा को असहमति की आवाज दबाने नहीं देगी, क्योंकि असहमति प्रकट करना प्रत्येक भारतीय का अधिकार है।
आपको बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में राहुल गांधी के प्रवेश पर बैन लगाया था जिसके बाद कांग्रेसी नेता चाहते हैं कि राहुल हर हालत में हरियाणा में आएं और किसानो का साथ दें। राहुल गांधी को पिपली बुलाने का प्लान है और कांग्रेस तैयारियां भी कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: