नई दिल्ली- मुंबई में बिजली कट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसका कारण ग्रिड फेल होना बताया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर बिजली कट की समस्या को लेकर कई तरह की पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग मुंबई में बिजली सप्लाई कर रहे गौतम अडानी की कंपनी पर सवाल उठा रहे हैं। लोकल ट्रेन के पहिए थम गए हैं। बिजली कटौती के कारण जुहू, अंधेरी, मीरा रोड, नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल इलाके के लोग परेशान हैं। लोग क्या लिख रहे हैं पढ़ें।
अपनी यादों में मैंने मुंबई में कभी ऐसी बिजली फेल नहीं देखी. मेरे बचपन में 90 के दशक में Tata अच्छी बिजली सप्लाय करते थे और बाद में अनिल अंबानी भी (नवी मुंबई में इत्यादि ).
— The Legal Man 👨⚖️⚖️ (@LegalTL) October 12, 2020
अडानी की बिजली आपूर्ति होते ही बीते सालों में इतनी ज्यादा गड़बड़ी और परेशानियां आयी हैं जिसकी कोई हद नहीं.
अडानी का सेवक केंद्रीय बिजली मन्त्री तो खुद अडानी का सेवक है उसे इस से फर्क नही पड़ता है आम जनता क्या करे जेब गर्म होतीरहे जनता भाड़ में जाए 😁😁
— Pratik Gupta (@IGuptaPratik) October 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: