नई दिल्ली- फ्रांस में जो कुछ हुआ उसके बाद भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति का समर्थन किया लेकिन इसी देश में फ्रांस के खिलाफ एक समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं ,जहर उगल रहे हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोगों को आइना दिखाया है। गुजरात में उनका सम्बोधन जारी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है।राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं।
पुलवामा हमले को हाल में पाकिस्तान ने स्वीकारा और वहाँ के एक नेता ने कहा ये हमला हमने करवाया था जबकि भारत की कुछ पार्टियों ने उस समय कहा था कि भाजपा ने चुनावों में फायदा पाने के लिए ये हमला खुद करवाया था। पीएम ने अपने सम्बोधन में भारत के ऐसे नेताओं को भी लताड़ा और कहा कि पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति इस बात का उदाहरण है कि राजनीति के लिए कुछ लोग कुछ भी कह देते हैं। मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि, देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का।
Post A Comment:
0 comments: