नई दिल्ली- कई वर्षों से देखा जा रहा है कि देश में जब कोई चुनाव होता है तो कुछ बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा को ऐसे मुद्दे परोस देते हैं जिससे कांग्रेस की नुक्सान होता है और भाजपा को फायदा होता है। अब बिहार में विधानसभा चुनाव हैं तो कई राज्यों में उप-चुनाव हैं ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी भाषा बोल भाजपा को घर बैठे बड़ा मुद्दा दे दिया है। धारा 370 हटाने के बाद जो भाषा पाकिस्तान और कश्मीर के फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेता बोल रहे हैं वही भाषा कांग्रेस के चिदंबरम बोलने लगे। आज सोशल मीडिया पर देश के दुश्मन चिदंबरम ट्रेंड हो रहा है।
Shame on #देश_का_दुश्मन_चिदंबरम#देश_का_दुश्मन_चिदंबरम#देश_का_दुश्मन_चिदंबरम#देश_का_दुश्मन_चिदंबरम@Officeofdpk
— ANKESH JHA (@ANKESHK11205524) October 17, 2020
आपको बता दें कि चिदंबरम ने अनुच्छेद 370 हटाने को गलत करार देते हुए ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों का जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल करने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ आना ऐसा घटनाक्रम है, जिसका सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए। चिदंबरम ने ये भी कहा कि कि 'कांग्रेस एक बार फिर से धारा 370 बहाल करने को लेकर दृढ़ है इसके बाद कांग्रेस की खिंचाई शुरू हो गई।
देख लिया @INCIndia का असली चेहरा, कश्मीर को दशकों अलगाववाद और आतंकवाद की गर्त में इन्हीं कांग्रेसियों ने धकेला था। कश्मीर में शांति बहाली और कश्मीर की उन्नति से कांग्रेस को तकलीफ है। कांग्रेस हर उस चीज़ के खिलाफ है जिससे देश में शांति और समृद्धि आती हो। धिक्कार है कांग्रेस पर
— Rakesh Aggarwal राकेश अग्रवाल ਰਾਕੇਸ਼ ਅਗ੍ਰਵਾਲ (@Rakesh25182) October 16, 2020
जब तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह है किसी के बाप की ताकत नही है 370 वापिस ला दे ।
— DEVENDRA SHARMA BUDAUN U.P. 💪🇮🇳 (@YOGIMODISHAH) October 16, 2020
तुझे चेलेंज है रे अर्थशास्त्री के बच्चे
सोनिया के बन्दर
जोर लगा ले अपनी गान का और हटा दे 370
खुद वकील होते हुए जेल से न निकल पाया
भूल गया क्या
ये मोटा भाई की सरकार है। तेरी बार बाला की नही
याद रख✊
Post A Comment:
0 comments: