कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- फेसबुक पर विज्ञापन देखना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मुनाफा कमाने के चक्कर में ऑनलाइन लाखों रूपए जमा करवाना मुसीबत बन गया। भुगतभोगी ठगी का शिकार हो गया।जानकारी के अनुसार चक्रवर्ती मौहल्ला थानेसर निवासी अनुपम अत्री पुत्र लक्ष्मीकांत ने शिकायत में कहा कि उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था जिसमें काफी मुनाफा मिलने पर मास्क देने की बात कही थी। जिस पर भुगतभोगी ने दर्शाए गए नंबरों पर बात की तो बात करने वाले व्यक्ति ने उसे अपना नाम गीतांजलि बताया। कहा कि उनके खाते में राशि जमा करवा दें। उसके बाद दर्शाए गए माल को बताए गए पते पर भेज देंगे जिस पर उसने ऑनलाइन 3.90 लाख रुपए जमा करवा दिए।
कईं माह बीत जाने के बाद भी उसके पास मास्क नहीं भेजे। बाद में पता चला कि उसे ठग लिया गया है। इस मामले में शिकायत मिलने पर पता खोजा तो फर्जी निकला। इस मामले में पुलिस कप्तान के आदेश पर कृष्णा गेट थाना प्रभारी मांगे राम ने मामला दर्ज कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: