नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गोली मार दी है । पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म का आरोपी सोनू द्वारा पुलिस अभिरक्षा मे साथ आये उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में आरोपी को लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ सोनू पर मुकदमा नंबर 793/20 धारा 376 और पोस्को ऐक्ट के तहत दर्ज है। सोनू से चाकू बरामद करने के लिए थाना सूरजपुर क्षेत्र के मोजरबेयर कंपनी के पीछे लाया गया था जहाँ उसने उप निरीक्षक की पिस्टल छीन भागना चाहा। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में उसे गोली लगी। छीनी गई पिस्टल बरामद कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: