फरीदाबाद: छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर जहां लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है वहीं अब सड़क पर भी लोग उतरने लगे हैं। जानकारी मिल रही है कि छात्रा के परिजनों और पड़ोसियों ने बल्लबगढ़ सोहना रोड जाम कर दिया है। लोग सड़क पर बैठ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं कि आरोपी का एनकाउंटर कर दिया जाए।
आपको बता दें कि कल छात्रा निकिता तोमर बल्लबगढ़ के अग्रवाल कालेज में पेपर देने गई थी जहाँ कालेज से निकलते ही तौशीफ नाम के युवक ने उसे अपनी कार में बैठने का प्रयास किया ,जब छात्रा कार में नहीं बैठी तो तौशीफ ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। छात्रा के साथ उसका भाई और माँ भी थी लेकिन कसाई अपना काम कर कार में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और अभी इस बारे में प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरा खुलासा करने जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: