फरीदाबाद- जिसे 9 महीने कोख में फिर 20 साल पाला, पढ़ाया उसे सरेआम मार डाला गया इसलिए वो माँ सवाल तो उठाएगी ही। अब निकिता की माँ ने सरकार से मांग की है कि जैसे उनकी बेटी को मारा गया है, इसी तरह से आरोपियों का भी एनकाउंटर हो.वहीं उनका कहना है कि अगर इसी तरह 20 साल तक बेटियों को पालने के बाद कोई उनकी कोई हत्या कर देगा तो फिर कोई बेटी क्यों पैदा करना चाहेगा.लोग बेटी पैदा होते ही मार देंगे। उन्होंने खट्टर पर भी सवाल उठाया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर सवाल उठाया।
आपको फिर बता दें कि सोमवार सरेआम निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जो कालेज में पेपर देने गई थी। आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। शहर के बड़बोले नेता बहुत कुछ बोल रहे हैं। जिसकी बेटी गई दर्द वही जानता है। नेताओं की कमियों के कारण ही शहर में ऐसे अपराध हो रहे हैं। यही वजह है कि कल लोग मांग कर रहे थे कि योगी जैसा सीएम चाहिए जहाँ कभी भी किसी बदमाश की गाड़ी पलट जाती है।
Post A Comment:
0 comments: