फरीदाबाद: शहर में कांग्रेस के कई बड़े नेता हैं लेकिन निकिता हत्याकांड पर खामोश हैं। उनकी चुप्पी पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो निकिता का हत्यारा तौशीफ मेवात के एक बड़े कांग्रेसी नेता का भाई है। ये नेता पूर्व मंत्री रह चुका है और इस पूर्व मंत्री ने उस समय दबाव दिलवाकर इस मामले का फैसला करवाया था जब निकिता का 2018 में तौशीफ में अपहरण किया था। यही नहीं एक नेता अहमद का भी ये खास है। सूत्रों द्वारा ही जानकारी मिल रही है कि फरीदाबाद के एक बड़ा पुलिस अधिकारी भी आरोपी का रिश्तेदार है और सब मिलकर तौशीफ को अब भी बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
2018 में करवाए गए फैसले में किसी फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता का भी साथ लिया गया था। यही वजह है कि फरीदाबाद कांग्रेस इस मुद्दे पर खामोश है और फरीदाबाद कांग्रेस ही नहीं हरियाणा के कांग्रेसी भी खामोश हैं वरना अब तक इस मर्डर पर हंगामा खड़ा कर देते। इस मामले में तजा अपडेट ये है कि गिरफ्तार आरोपी तौशीफ को पुलिस सेक्टर 21 पुलिस कमिश्नर आफिस लेकर पहुँची है जहाँ कुछ खुलासे हो सकते हैं। देखते हैं पुलिस ये खुलासा करते है कि आरोपी किस नेता का भाई है और किस अधिकारी का रिश्तेदार है।
Post A Comment:
0 comments: