फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस के एक और कामयाबी मिली है। जिस कट्टे से तौसीफ ने निकिता को गोली मारी थी उस कट्टे को उसे अजरू ने दिया था। क्राइम ब्रांच ने अजरू को दबोच लिया है। अजरु को नूह से गिरफ्तार किया गया है। इसी सोमवार को निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या की गई थी। तौसीफ और रेहान पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
बल्लभगढ़ #NikitaMurderCase में तीसरी गिरफ़्तारी। हत्यारे तौसिफ को वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा मुहैय्या कराने वाला अपराधी अजरु दर्जनों स्थान पर छापेमारी के बाद नूह ज़िले से गिरफ़्तार। फ़रीदाबाद क्राइम ब्रांच की एक और बड़ी उपलब्धि। @cmohry @anilvijminister @police_haryana
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) October 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: