फरीदाबाद- कल शाम छात्रा निकिता की हत्या के बाद आज फरीदाबाद में जमकर हंगामा हुआ। कई घंटे तक हाइवे जाम रहा। लोग पुलिस से अपील कर रहे थे कि आरोपियों कुछ मामलों की तर्ज पर एनकाउंटर कर दिया जाए या विकास दूबे की तरह इनकी गाड़ी पलट जाए। लोग नारे लगा रहे थे कि इन्हे गोली मार दी जाये। लगभग पांच बजे जाम खुला और अब छात्रा के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस मामले में फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने दो आरोपी को गिरफ्तार किये हैं। आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र जाकिर निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। दूसरी आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला मेवात को भी अभी-अभी उसके गांव से राउंडअप कर लिया है।
आपको बता दें कि मामला बल्लभगढ़ एरिया का है। कल दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को मृतक लड़की के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 4:00 बजे के आसपास 20 वर्षीय उसकी बहन अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली थी थोड़ी दूर चलने पर उपरोक्त आरोपी ने लड़की को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, मृतक लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी लड़की को गोली मारकर अपने एक अन्य साथी सहित कार में फरार हो गया था। जिस पर आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: