फरीदाबाद- निकिता मर्डर केस आज भी ट्विटर पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोगो पर सवाल भी उठाये जा रहे है क्यू कि टुकड़े गैंग की समर्थक मीडिया वाले इस केस का नाम तक नहीं ले रहे है जबकि ये दिल्ली दंगे और हाथरस केस में वहीं डेरा जमा लिए थे। पुलिस इस मामले में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का भी मामला दर्ज कर सकती है क्यू कि निकिता के परिजनों का कहना है कि तौशीफ बार-बार फोन कर निकिता पर मुस्लिम बनने के लिए दबाव डाल रहा था। तीन साल पहले भी उसने वारदात की थी, लेकिन तब हमने पंचायती फैसले से मामला निपटा लिया था।
परिजनों का कहना है कि हाल में तौशीफ ने फिर लड़की को फोन किया था और कहा था कि मुसलमान बन जा, हम शादी कर लेंगे। लड़की ने इनकार कर दिया, तो अपहरण की कोशिश की गई। अपहरण में नाकाम रहने पर गोली मारकर हत्या कर दी। निकिता के पिता मूलचंद का कहना है कि तौफीक की मां बार-बार निकिता को धर्म परिवर्तन कर तौफीक से शादी करने के लिए उकसाती थी। किंतु उनकी बेटी का सिर्फ पढ़ाई में मन लगता था।
Vocal for Muslims but dumb against atrocities on hindus .. PSEUDO SECULARS#NikitaMurderCase pic.twitter.com/V0qnpXFYYl
— Kamal Sharma (@KamalSh60331452) October 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: