चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हमने 2015 में 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' का नारा दिया था, कि हम हरियाणवी बनकर के आगे बढ़ेंगे, तो इस प्रतियोगिता के दौर में दूसरे राज्यों से आगे बढ़ने का संकल्प रख सकेंगे। सीएम के इस ट्वीट कर अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं आ रहीं हैं शायद लोग सरकार से खुश नहीं हैं। क्या लिख रहे हैं लोग पढ़ें
बीजेपी पार्टी मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्द
— हरियाणा सरकार द्वारा प्रताड़ित (@Jogende31929746) October 18, 2020
फिर हम अपप्रेंटिस स्किल रोजगार में पीछे क्यों रह गए जीकहीँ ना कहीं आप सरकार की नकामी नजर आ रही है जी pic.twitter.com/Cb0AZ1U8XD— Jaswant Singh (@Jaswant16190958) October 18, 2020
पर मेरे गाँव के किसान की हालत आज भी वही 70 साल पहले वाली है, आज भी उसी कच्ची सड़क से खेत मे जाना पड़ता है, और बारिश के मौसम मे सड़क के अभाव मे फसल आज भी खेत मे खराब होती है
— Sunil Miglani (@miglani3) October 18, 2020
हरियाणा का 6साल में विनाश कर दिया,हर चीज में घोटाला, बेरोजगारी 23%ऊपरलेकिन फेकने में no 1एक जाती विशेष का सीएमओर अहम पदों पर सिर्फ एक ही जाति के लोग— Dr.Pardeep Majra (@Pardeepmajra12) October 18, 2020
केवल मोदीजी के नाम पर सरकार बनाई है, तुम्हारी परफॉर्मेंस 000 है।पर ते फायदा बार बार नहीं मिलता।— Joshi (@lawmanlegals) October 18, 2020
इसके बाद मुख्य्मंत्री ने लिखा है कि
हमने किसान भाइयों को आश्वासन दिलाया था कि MSP पर फसलों की खरीद की जाएगी और हर मंडी में MSP पर फसलों की खरीद लगातार जारी है। पढ़ें क्या जबाब मिल रहा है। ज्यादा प्रतिक्रया जानना हो तो उनके ट्विटर पेज पर जाएँ
हमारे गांव मंगलपुर धानखरीद केंद्र है इसमें मिलर और आढ़तियों ने बहुत बड़ा घोटाला हो रहा हैप्रति बैग400 ग्राम ज्यादा तोलरहे हैं औरयहां पर बोरियों काउठान नहीं हो रहाइससे किसानबहुत परेशान हैं फसल रेत में पड़ रही है कृपया इस केंद्र का निरीक्षण एवं कार्रवाई करें@cmohry@dchautala27
— Rammehar Singh (@Rammeha99299904) October 18, 2020
सच कोनि या बात सिर्फ कागजों में है धरातल पर कुछ कोनि हम किसान हैं पता है सब मेरा बाजरा और कपास बिक फिर मानो ऑनलाइन बी कर राखा है
— Anil sharma (@Anilsha73433119) October 18, 2020
आपको बता दें कि मुख्य्मंत्री बनने के बाद सीएम आलीशान गाड़ियों पर चलते हैं। मंहगे विमान पर चलते हैं। सड़कों के गड्ढे इन्हे नहीं दीखते। इनके चाटुकार अधिकारी इन्हे कागजों पर हरियाणा का विकास दिखा देते हैं और ये खुश हो जाते हैं। इन्हे जमीनी हकीकत का कुछ पता नहीं है। इसलिए जनता इनसे नाराज है। जैसी नाराजगी 2012-2013 में कांग्रेस के खिलाफ दिखती थी। उसी तरह से अब भाजपा के खिलाफ दिख रही है। नेता और तमाम विभाग के अधिकारी मस्त, जनता त्रस्त
Post A Comment:
0 comments: