चंडीगढ़- हरियाणा के किसान वर्तमान समय में हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार से खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर सीएम मनोहर लाल और उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ किसानों का गुस्सा देखा जा सकता है। जजपा नेताओं को भी लोग घेर रहे हैं जिसे देख जजपा का ग्राफ भी नीचे गिर रहा है। सोशल मीडिया पर उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला की माँ एवं विधायिका नैना चौटाला का एक वीडियो वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि वो कृषि अध्यादेशों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानो को समझाने गईं थीं लेकिन वहां से उन्हें भागना पड़ा। किसान वहाँ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। देखें
हल्का बाढड़ा की एमएलए श्रीमती नैना चौटाला ने किसानों को नए कृषि अध्यादेश के फ़ायदे बताए ...फ़ायदे सुन कर किसान गदगद हो गए और ख़ुशी के मारे कूद पड़े । ख़ुशी का इज़हार करते हुए किसानों ने नैना जी का मुर्दाबाद के जयकरों से स्वागत किया ! 🤪 pic.twitter.com/xqrckIifnN— Vikash N Bhaker🇮🇳 (@vikasbhaker_IYC) October 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: