नई दिल्ली- बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों के नेता प्रचार में जुटे हैं वहीं एक बड़ी खबर ये आ रही है कि एक मर्डर केस में लालू यादव के दोनों बेटों सहित कइयों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पूर्णिया में कल सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । पूर्णिया के DSP ने बताया कि तीन नक़ाबपोश व्यक्तियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्णिया ज़िले में कल राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल साधु समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
Tejashwi Yadav demanded 50 lakh for ticket from his party's Dalit Leader Shakti Malik. When he refused, Tejashwi threatened him.— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 4, 2020
Today the Dalit Leader was Killed.
Liberals not tweeting with #DalitLivesMatter because the killers are from RJD. Will Priyanka hug his family too? pic.twitter.com/nh3kA1RlX6
Post A Comment:
0 comments: