नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो मुंबई का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक एक युवती से बहस कर रहा है जिसके बाद युवती चाकू निकाल लेती है और युवक पर हमला करने लगती है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंदक कमेटी के सद्र और शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि विरार(मुंबई) की मनजीत कौर की हिम्मत को बहुत शाबाशी इसने एक गुंडे ऑटो चालक दुर्गेश पाटिल के हमले के जवाब में श्री साहिब से उसे सबक़ भी सिखाया और अपनी जान बचाने के लिये आवाज भी बुलंद की अकेली होने के बावजूद उसने ऑटो चालक की गुंडागर्दी का साहस से जवाब दिया हम सब मनजीत कौर के साथ है।
विरार(मुंबई) की मनजीत कौर की हिम्मत को बहुत शाबाशीइसने एक गुंडे ऑटो चालक दुर्गेश पाटिल के हमले के जवाब में श्री साहिब से उसे सबक़ भी सिखाया और अपनी जान बचाने के लिये आवाज भी बुलंद कीअकेली होने के बावजूद उसने ऑटो चालक की गुंडागर्दी का साहस से जवाब दिया
हम सब मनजीत कौर के साथ है pic.twitter.com/5ekwXVgkSj— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) October 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: