नई दिल्ली- तस्वीर और नीचे वीडियो में गरीब की रेहड़ी पलटने वाले एक साहब शायद मुंबई नगर निगम या अन्य किसी विभाग के अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर इन्हे देश का सबसे बाहुबली इंसान कहा जा रहा है। इन्होने पल भर में ही एक महिला की रेहड़ी पलट दी जबकि इसमें पहले महिला रेहड़ी पर से अपने सामान फेंक रही है और बोल रही है कि खाली रेहड़ी लेकर वो वहां से चली जाएगी। ये साहब महिला की नहीं माने और उसकी रेहड़ी पलट दी। साथ में पुलिस भी है।
अगर ये नगर निगम के अधिकारी हैं तो मुंबई में तमाम अवैध निर्माण हैं जिन्हे ये हाथ भी नहीं लगा सकते। ऐसे अधिकारी सिर्फ गरीबों के सपनों को ही चकनाचूर करने में माहिर हैं। सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को भी खरी-खोटी सुनाई जा रही है। महाराष्ट्र सरकार को भी घेरा जा रहा है। वीडियो कब का है कोई पता नहीं। अब वायरल हुआ है। वीडियो के नीचे कुछ कमेंट्स पढ़ें
बहुत ही शर्मनाक बात हैं ये सरकार के लिए! इनकी बददूआ क्या असर लाएगी वह तो समय बताएगा, लेकीन अगर ये वीडियो देखने के बाद भी उनका ज़मीर नहीं जागा, तो लानत हैं एसी सरकारों पर၊ इश्वर करें उन्हें बहुत जल्द बहुत बूरे दीन देखने पडें၊ ये मेरी दिल से निकली बद दुआ है၊
— मनोज कुमार नायर Nair Manojkumar. (@Manojquest) October 23, 2020
जो भी हो रहा है गलत हो रहा है चाहे सरकार किसी भी की हो जब चुनाव होता है तो बात गरीबों की करते हो और जैसे ही सत्ता मिल जाती है तो उसके बाद ज़ुल्म करना चालू कर देते है बीजेपी कांग्रेस कुछ शर्म है तो बोलो क्यूं छुप हो!! @sudhirchaudhary
— कर सलाहकार (@AskThePrem) October 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: