फरीदाबाद- कल शाम निकिता के अंतिम संस्कार के समय भी काफी पुलिस मौजूद थी। अब भी अपना घर सोसायटी के बाहर पुलिस तैनात की गई है। मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए हैं। कुछ देर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार से बात कर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए शोक व्यक्त किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
फरीदाबाद और मुंगेर काण्ड को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल भी उठ रहे हैं। मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलियां चलीं जहां भाजपा समर्थित नितीश की सरकार है और फरीदाबाद में निकिता पर सरेआम गोली चली जहाँ भी भाजपा की ही सरकार है। इन मामलों पर लोग पीएम मोदी पर भी तंज कस रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की एक पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि काश नरेन्द्र मोदी जी चुनाव जीत गए होते, और हमारे प्रधानमंत्री होते तो जो मुंगेर और बल्लभगढ़ में हुआ उस पर बोलते जरुर...मनमोहन सिंह तो गूंगा प्रधानमंत्री है। सोनिया रिमोट से चलती है इसे... देखें पोस्ट के नीचे
काश नरेन्द्र मोदी जी चुनाव जीत गए होते, और हमारे प्रधानमंत्री होते तो जो मुंगेर और बल्लभगढ़ में हुआ उस पर बोलते जरुर...
— सनातनी शिशु प्रताप सिंह (@PratapShishu) October 28, 2020
मनमोहन सिंह तो गूंगा प्रधानमंत्री है। सोनिया रिमोट से चलती है इसे...@narendramodi
Post A Comment:
0 comments: