नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश से एक बड़ी ही अजीब खबर आ रही है। दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता का पिता थाने में ,तमंचा लेकर पहुँच गया और आगे क्या हुआ पूरी खबर पढ़ें। जानकारी के मुताबिक़ 21 अक्टूबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली और उसे जेल भेजा जा चुका है। डीसीपी वृंदा शुक्ला, महिला सुरक्षा, नोएडा ने बताया कि 23 अक्टूबर को पीड़िता का पिता सूरजपुर कोतवाली में तमंचा लेकर पहुंच गया और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। उसका कहना था कि उसे भी जेल भेजा जाए जहां वह अपनी बेटी से रेप करने वाले आरोपी से बदला लेगा।
मामले की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझा कर शांत किया और तमंचा उसके हाथ से छीनकर कब्जे ले लिया। उसके बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पिता मानसिक तौर पर परेशान है। पोलिस के मुताबिक 8 साल की बच्ची से सोनू नाम के युवक ने चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया था, आरेपी को अरेस्ट कर लिया गया था। बाद में आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश भी की लेकिन उसे एनकाउंटर के बाद फिर अरेस्ट कर लिया गया। इसी मामले को लेकर पीड़िता का पिता थाने पहुंचा था।
Post A Comment:
0 comments: