नई दिल्ली- राजस्थान के करौली में पुजारी हत्याकांड को लेकर जहां लोग उबाल पर हैं तो अब उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक खबर आ रही है जहां एक मंदिर के पुजारी को गोली मार दी गई है। यहां भी जमीन विवाद को ही लेकर भूमाफियाओं ने राम जानकी मंदिर के पुजारी को गोली मार दी है। पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ ये घटना गोंडा के इटियाथोक थाना अंतर्गत तिर्रे मनोरमा की है। पुजारी को कल रात्रि गोली मारी गई। घायल अवस्था में उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने मंदिर में घुसकर महंत को गोली मारी है। चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक़ मामला भूमि विवाद का है।
थाना इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना के संबंध में #SPGonda @ShaileshP_IPS की बाइट @dgpup @Uppolice @AdgGkr @digdevipatan @News18UP @bstvlive pic.twitter.com/Aa9QeDcpKF
— Gonda Police (@gondapolice) October 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: