फरीदाबाद: थाना डबुआ पुलिस ने 11 वर्षीय बच्ची के साथ गलत काम करने के जुर्म में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को नाबालिक बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी कि वह काम पर चले गए थे दोपहर करीब 1:00 बजे उनके एरिया में रहने वाले रवि नाम के व्यक्ति ने दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को उनकी बच्ची के साथ घर में घुसकर जबरदस्ती गलत काम (Rape) किया था। घटना के बाद बच्ची डर और सहम गई थी जो कि उसने यह बातें कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को हमें बताई।
जिस पर थाना डबुआ पुलिस ने तुरंत पोक्सो एक्ट के अनुसार मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया गया।पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एवं अपने सूत्रों के माध्यम से आरोपी रवि को डबुआ थाना क्षेत्र से आज गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 32 वर्ष है। एसएचओ डबुआ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है।,,,आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: