नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ एक युवक को एक बदमाश टाइप का युवक बेदर्दी से पीट रहा है और दर्जनों लोग तमाशा देख रहे हैं। वीडियो जबलपुर का है जहां आधार ताल थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की एक स्कूटी से टक्कर हो गई। इसके बाद स्कूटी सवार युवक ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लोग तमाशा देखते रहे।
एक युवक ने ऑटो ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया और कहा कि इतना मत मारो यार ये मर जायेगा तो बदमाश उससे भी भिड़ने लगे जिसके बाद वो युवक पीछे चला गया। बदमाश ऑटो ड्राइवर को अधमरा कर उसे स्कूटी पर टांगकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। देखें वीडियो
मप्र की संस्कारधानी जबलपुर को कलंकित करने वाले ऐंसे लोगों पर मैं कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूँ॥ @ChouhanShivraj की सरकार में मप्र जंगलराज बन गया है॥ #Pcsharmainc pic.twitter.com/coQUliIBRi
— P C Sharma (@pcsharmainc) October 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: