नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर पिछले महीने उत्तर प्रदेश के ज्ञान पुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने कहा था योगी कभी भी उनका एनकाउंटर करवा सकते हैं क्यू कि वो ब्राम्हण हैं। इसके बाद मिश्रा को गिरफ्तार किया गया क्यू कि उन पर कई मामले दर्ज थे। मिश्रा आगरा जेल में बंद है और अब फिर सुर्खियों में हैं क्यू कि जेल से ही उन्होंने ज्ञानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन से 50 हजार रूपये माँगा है। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा जब गिरफ्तार किये गए थे तभी दोनों मोबाइल जमा करवा लिया गया था। अब जेल से फोन जाने के बाद आगरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
चेयरमैन हीरा लाल मौर्य ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि विधायक के नंबर 9198111999 से शनिवार को उन्हें फोन कर 50 हजार रुपये की मांग की गई। फोन करने वाले ने नगर पालिका गोपीगंज के सामने पान की दुकान पर रुपये भेजने को कहा। उधर, लोगों का मानना है कि किसी ने उनके नाम से दूसरा सिम लेकर इसका दुरुपयोग किया होगा।
Post A Comment:
0 comments: