फरीदाबाद : विधायक नीरज शर्मा ने अपनी राम कथा के दौरान विधायक के रूप में अपने पहले साल का लेखा जोखा पेश किया। नीरज ने कहा कि व्यास गद्दी पर बैठ कर झूठ नहीं बोलूंगा। हर बात को बिल्कुल सच बताऊंगा। अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री शर्मा ने कहा कि शहर के मज़दूरों की छंटनी के ख़िलाफ़ जेसीबी के बाहर एक महीने तक राम कथा के ही परिणाम थे कि वीनस जैसी कंपनी ने छंटनी किये गए कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लिया। एक साल की उपलब्धियां बताते हुए विधायक नीरज शर्मा जीवन नगर में गंदे पानी के कारण बन गए हरे समंदर का भी जिक्र करने से नहीं चूके उन्होंने कहा कि उस पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्हें खुद उस हरे समंदर से गुजरना पड़ा और मजबूरन नगर निगम को उसे हटवाना पड़ा। नीरज ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने अपनी चोटी की कसम खाई थी 60 फुट रोड पर जल भराव नहीं होने देंगे। नीरज ने कहा कि अब 60 फुट रोड पर बारिश तो होती है पर तालाब नहीं बनता बारिश रुकने के एक घंटे के भीतर सड़क साफ होती है। नीरज ने कहा कि मेरे जीतने के बाद हमने उपलब्ध संसाधनों का ही उपयोग किया और आज बारिश होने के बाद पानी भरता तो है लेकिन 1 घंटे के भीतर निकल जाता है। 100 मीटर एयरफोर्स मुद्दे पर नीरज ने कहा कि जिस जगह नगर निगम एक ईंट लगाने को तैयार नहीं था वहां अब एयर फोर्स के माध्यम से ही सड़क निर्माण कराया जा रहा है।
नंगला रोड के निर्माण पर नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री से विधायक निधि का जो 5 करोड़ रुपया आना है उसके आते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। पेय जल संकट पर नीरज ने बताया कि यह बड़ी समस्या है और स्काडा सिस्टम आने के बाद ही इस से निजात मिलेगी। सीवर को भी इलाके की बड़ी समस्या बताते हुए नीरज ने कहा कि इसके निराकरण के लिए प्रतापगढ़ में 350 करोड़ रुपए की लागत से नया एसटीपी तैयार हो रहा है। वैसे उपलब्ध संसाधनों से भी स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है। नीरज ने मेट्रो स्टेशन को प्याली चौक लाने के लिए किए गए अपने संघर्ष का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसका खुलासा भी होगा कि कैसे इसमें रुकावटें पैदा की गईं। उन्होंने कहा कि जवाहर कॉलोनी के मुख्य सड़क को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल के घर के पास बन रही सड़क जैसा बनवाने के लिये भी वह प्रयास कर रहे हैं। बस इस पर कोई राजनीति न हो। नीरज ने सिर्फ एनआईटी नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में दिए गए योगदान को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जो हर स्कूल तक सड़क बनाने का निर्णय लिया है वह भी उनका ही सुझाव था। हार्ट अटैक के समय रामबाण औषधि सौरबिटेट को हर पेट्रोलपंप पर मुफ्त उपलब्ध करवाने का सुझाव भी उन्हीं का था। सीवर के ढक्कन को राइट तो सर्विस के अधीन 24 घंटे के अंदर बदलवाने के कानून को बनवाने का श्रेय भी नीरज शर्मा ने लिया। नीरज ने कहा कि कोरोना के कारण कई महीने का समय नष्ट हुआ अन्यथा और भी बहुत से विकास कार्यों को इस एक साल में अंजाम दिया जाना था। और बेहतरी की गुंजाइश हमेशा रहती है।
Post A Comment:
0 comments: