Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बरेली के युवक को जाल में फंसाकर 20 लाख रू मांग रहा है फरीदाबाद का शादी गैंग

Love-Sex-Loot-Gang-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली/ बरेली/ फरीदाबाद- देश में ऐसे तमाम मामले सामने आये हैं जिनमे कुछ लोग शादी को एक धंधा बना लिए हैं और लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठते हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश के बरेली में रह रहे सोनू गुप्ता नाम के एक युवक ने अपने ससुराल वालों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके ससुराल वाले भी यही काम करते हैं। सोनू गुप्ता का कहना है कि मेरी पत्नी और मेरा ससुर मुझसे 20 लाख रूपये मांग रहे हैं। मैं इनके चक्कर में आकर तवाह हो चुका हूँ। मेरा काम धंधा सब चौपट हो चुका है मैं इन्हे पैसे नहीं दे सकता। सोनू का कहना है कि ये लोग कभी भी मुझे जान से मरवा सकते हैं क्यू कि मैं इनकी सच्चाई सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया को बता रहा हूँ ताकि कोई और इनके जाल में न फंसे। 


सोनू ने हरियाणा अब तक को बताया कि मेरा फरीदाबाद की परवतिया कालोनी में रहने वाली युवती से फोन पर संपर्क हुआ था। उससे बातें होने लगीं जिसके बाद मैंने उसके परिजनों से भी बात की तो वो शादी के लिए तैयार हो गए। मैंने बरेली में आर्य समाज मंदिर में शादी की। शादी के बाद मुझे पता चला कि मेरी पत्नी ने मुझसे पहले कइयों से ऐसा कर चुकी है और उनसे पैसे ऐंठ चुकी है और उसके साथ उसके परिजन भी मिलकर ये धंधा करते हैं। सोनू ने बताया कि ये गिरोह है और हर 6 महीने बाद ये कमरा बदलते हैं। किराये पर कमरा लेकर नया शिकार ढूंढते हैं। 

सोनू के मुताबिक यह मैसेज सारे मेरी पत्नी ने किए थे यह मकान मांग रही है मुझसे 2000000 का

 मैं तो जिंदगी में बरेली नहीं आऊंगी इसलिए तुम यहीं पर अपना मकान ले लो

 किराए पर मैं नहीं आऊंगी

तुमने मेरे लिए जिंदगी में बहुत कुछ किया है ना एक और काम करके दिखा दो

 बोलो फरीदाबाद मै मकान लोगे मैरे लिऐ

 लोगे की नही

नही मुझको अपना मकान चाहिय

 मेरे लिए कर सकते हो या नही

 तुम मुझको चाहते हो तो करो

 अपनी मम्मी से मांगो अपनी बहनों से मांगो यह किस काम की है

 वैसे तो बहुत बोलते थे ना मेरी मम्मी मेरे लिए बहुत कुछ कर देगी मेरी बहनें बहुत कुछ कर देंगी तू रंडी  कुछ नहीं कर सकती आब करके दिखाओ मेरे लिए

 अब करो मेरे लिए

नही कर सकते तो सो जाओ  कभी मुझको कोल मत करना ना ही मैसिज  करना ओर ना ही मेरे पापा को कोल करना

मेरे लिए कुछ कर सको तो उस दिन मुझे कॉल कर लेना

बस अब से हमें परेशान करना बंद कर दो जब हमारे लिए कुछ कर सकूं उस दिन कॉल भी कर लेना मैसेज भी कर लेना खुली छूट है तुम्हारे लिए

 यह तुम्हारे प्यार के परीक्षा ले रही हूं मैं

 तुमने सबके लिए बहुत कुछ किया होगा अब मेरे लिए करके दिखाओ

सोनू गुप्ता के मुताबिक़ इस गिरोह में एक पूजा नाम की लड़की भी शामिल है। सोनू ने बताया कि पूजा मुस्लिम है लेकिन हिन्दुओं को जाल में फंसाने के लिए उसने अपना नाम पूजा रख लिया है और वो अब तक कई युवकों को जाल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठ चुकी है। सोनू ने बताया कि इन लोगों ने फरीदाबाद बुलाकर मुझे पीटा जिसके बाद मैं बरेली चला आया और पुलिस में  इन सबके खिलाफ लिखित शिकायत दी। अब फिर ये फरीदाबाद बुला रहे हैं लेकिन मुझे इनसे जान का ख़तरा है इसलिए फरीदाबाद नहीं आ रहा हूँ । बरेली पुलिस को मैंने तमाम रिकार्डिंग वीडियो सौंप दिए हैं। वैसे सोनू ने तमाम आडियो वीडियो हरियाणा अब तक के पास भेजे हैं जिससे लगता है कि उसे सच में परेशान किया जा रहा है। आडियो में युवती की अन्य युवाओं से बात में गंदी गालियां भी हैं इसलिए यहाँ पोस्ट नहीं कर रहा हूँ। लगता है सच में ये लोग शादी गैंग के? सोनू ने अपने फेसबुक पेज पर बहुत कुछ लिखा है पढ़ें स्क्रीन शॉट 








फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: