नई दिल्ली- कई प्रदेशों में इन दिनों लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब हरियाणा के पलवल में सामने आया है जहां साजिद नाम के युवक ने राहुल बनकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का झांसा देकर भूपानी में कमरा लेकर लगभग एक महीने से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब लड़की को पता चला कि इसका असली नाम राहुल नहीं साजिद है और हथीन का रहने वाला है तो पीड़िता ने पलवल महिला थाने में इसकी लिखित शिकायत दी।
पीड़िता के मुताबिक़ उसकी एक सहेली से उनका फोन नंबर लेकर खुद को राहुल बताकर साजिद ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। उसके साथ लगभग एक महीने तक दुष्कर्म करता रहा। पलवल के महिला थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो हिन्दू संगठनों ने रोष जताया। महिला थाने का घेराव कर नारेबाजी की गई। कहा जा रहा है कि पुलिस ने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया और उससे कागज़ पर अंगूठा लगवाया गया। पीड़िता का आरोप है कि महिला थाने में उसे पीटा भी गया। हिन्दू संगठन के लोग पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं जिनका कहना है कि पुलिस आरोपी पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है उलटा पीड़िता को ही पीटा गया। हिन्दू संगठनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: