नई दिल्ली- हाल में राजस्थान में एक पुजारी की ह्त्या की गई थी जिसके बाद दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अभियान चला पुजारी के परिजनों के लिए 25 लाख रूपये इकठ्ठा किया था और मृतक पुजारी के परिजनों को ये पैसे दिए थे। मिश्रा ने कहा था कि पुजारी के परिजनों के लिए मकान भी बनवाएंगे। अब कपिल मिश्रा दिल्ली के एक हत्याकांड में मृतक के परिजनों के लिए सोशल मीडिया पर मदद का अभियान चला रहे हैं।
हाल में राहुल नाम के एक छात्र की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी क्यू कि राहुल दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करता था। इस मामले में भी मृतक का परिवार बेहद गरीब है। राहुल ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्च चलाता था और पढता भी था। यही सब देख मिश्रा और भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने मिलकर मदद का अभियान चलाया है और कुछ घंटे में दो लाख रूपये से ज्यादा इकठ्ठा भी हो चुके हैं।
आदर्श नगर में राहुल की लिंचिंग करके हत्या कर दी गयी
ना राहुल गांधी परिवार से मिलने गए, ना केजरीवाल
मैं और @TajinderBagga भाई मिलकर भी आये और @MODIfiedVikas जी के साथ ये अभियान शुरू किया है राहुल के परिवार के लिए
Pls click to donate to his family: https://t.co/M9NJaQhINb— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 18, 2020
बहुत से मित्रों के सन्देश आ रहे थे कि वो राहुल राजपूत के परिवार के लिए अपना योगदान देना चाहते है। मैं और @KapilMishra_IND भाई मिलकर 10 लाख रुपये एकत्र करने का प्रयास कर रहे है जिस से राहुल की बहन की शिक्षा और राहुल के पिताजी की गाड़ी की किश्ते दी जाएंगी
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 18, 2020
https://t.co/uHWnRa6GM6
Post A Comment:
0 comments: