नई दिल्ली- राजस्थान के करौली के मंदिर के पुजारी को तीन दिन पहले जिन्दा जलाया गया था जिसके बाद अस्पताल में पुजारी की मौत हो गई। पुजारी की चार बेटियां हैं और सब का रो-रोकर बुरा हाल है जिनका कहना है कि पापा के अलांवा हमारे पास कोई नहीं था। अब हम सब अनाथ हैं और पुजारी के घर में मात्र आधा बोरा आटा ही बचा है, तीन दिन से चूल्हा तक नहीं जला है। पुजारी का एक बेटा दिव्यांग है।
दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पुजारी के परिजनों की मदद के लिए अभियान चलाया था। कल ही 25 लाख रूपये से ज्यादा इकट्ठे हो गए थे। अब कपिल मिश्रा राजस्थान की तरफ निकल पड़े हैं जहाँ पुजारी के परिजनों को 25 लाख रूपये सौंपेंगे। कपिल मिश्रा ने लिखा है कि हम दिल्ली से निकल चुके हैं पुजारी जी के परिवार से मिलने के लिए, पूरी दुनिया से पुजारी जी के परिवार के लिए 25 लाख रुपये इकट्ठे हुए है, गांधी जी द्वारा बताए सबसे आखिरी, कमजोर, असहाय, निर्बल व्यक्ति का प्रतीक है पुजारी जी और उनका परिवार
हम दिल्ली से निकल चुके हैं पुजारी जी के परिवार से मिलने के लिए
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 11, 2020
पूरी दुनिया से पुजारी जी के परिवार के लिए 25 लाख रुपये इकट्ठे हुए है
गांधी जी द्वारा बताए सबसे आखिरी, कमजोर, असहाय, निर्बल व्यक्ति का प्रतीक है पुजारी जी और उनका परिवार pic.twitter.com/qqRozRF7YX
Post A Comment:
0 comments: