नई दिल्ली- बिहार में विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में कुछ सीटों के लिए उप- चुनाव हो रहे हैं ऐसे में नेताओं के कार्यक्रमों में भीड़ देखी जा रही है जहाँ अब सोशल डिस्टेंस का पालन कोई नहीं कर रहा है। नेता लोग तो सोशल डिस्टेंस की सबसे ज्यादा धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, इसलिए कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं। हाल में समर्थकों संग हाथरस गए राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाथरस से आने के बाद उन्होंने कई बड़ी पंचायतो में भाग लिया था जहां हजारो की संख्या में किसान पहुंचे थे।
जयंत चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरूरी गाइडलाइन को फॉलो कर रहा हूं. फिलहाल मैं ठीक हूं। सभी से अपील है कि हाल के दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें।
जब सरकार समझा रही है सोशल डिस्टेंस फॉलो करो 2 गज की दूरी रखो तुम जैसे नेता लोग मानते नहीं वोट बैंक के लिए घूमते फिरते रहते हो कोरोना पॉजिटिव तो होगा ही
— जाट का छोरा (@amitkumarjaat) October 18, 2020
फिर भी एक जाट होने के नाते मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ
Post A Comment:
0 comments: