नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर भारत में है और रहेगा लेकिन भाजपा ने जिन्हे साथ देकर सीएम बना दिया था वो महबूबा लगातार जहर उगल रहीं हैं। आज सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात की जा रही है। पूर्व सीएम महबूबा ने आज जो कुछ कहा उससे जेहादी और पाकिस्तानी और पाकिस्तान पालतू आतंकी ही खुश दिख रहे हैं। देश के लोग उन्हें लताड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि करीब 14 महीने की हिरासत से आजाद होने के बाद महबूबा ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने अपनी टेबल पर जम्मू-कश्मीर के झंडे के साथ पार्टी का झंडा रखा हुआ था। जबकि अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही पूरे जम्मू-कश्मीर में सिर्फ तिरंगा फहराने की अनुमति है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के झंडे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब तक मेरा झंडा हमारे पास वापस नहीं आ जाता, मैं कोई भी दूसरा झंडा (तिरंगा) नहीं उठाऊंगी। फिलहाल मेरा झंडा मेरे सामने है।
उनको राष्ट्रद्रोही नहीं तो क्या कहोगे जो खुलेआम कहते हैं क़ि वो तिरंगा नहीं उठायेंगे ?@MehboobaMufti मोहतरमा, इस मुल्क में रहना है तो तिरंगा उठाना ही पड़ेगा वरना चाहो तो अपना देश बदल लो..इस देश से सब कुछ लेकर भी ये ग़द्दारी क्यों ?@HMOIndia इन अलगाववादियों की जगह जेल में है ! https://t.co/cpJI5K5ZGt
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 23, 2020
#mehboobamufti पर देश के राष्ट्रध्वज तिरंगे के अपमान का केस दर्ज होना चाहिए।भारत में रहते हुए वो कह रही है कि 370 वापस होने तक वो तिरंगा नहीं उठाएँगी,सिर्फ़ जम्मू कश्मीर का झंडा उठाएँगी।ये देश विरोधी बयान है।वैसे उनके समर्थक Jk का झंडा नहीं बल्कि पाकिस्तान का झंडा लहराते रहे हैं।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: