फरीदाबाद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के काफिले पर हमला करने वाले पार्षद जयवीर खटाना बुरी तरह से फंस गए हैं। उन पर SC/ST सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। खटाना ने जो कुछ किया उसे कोई अच्छा नहीं बता रहा है। कहा जा रहा है कि एक महिला के ऊपर हमला कर वो और उनके साथियों ने ओछी हरकत की है। कुमारी सैलजा निकिता के परिजनों से मिलने ही गईं थीं और तमाम नेता निकिता के घर जा चुके है ऐसे में उनके ही काफिले पर हमला एक सोंचा समझा प्लान बताया जा रहा है। इस मामले पर फरीदाबाद कांग्रेस उबाल पर है। कांग्रेसी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। पढ़े एफआईआर
कुमारी शैलजा पर हमला, पार्षद जयवीर खटाना पर SC/ST सहित कई धाराओं के तहत FIR दर्ज
Jaivir-Khatana-Booked
Post A Comment:
0 comments: