नई दिल्ली- मध्य प्रदेश में भी कई सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज उन्होंने टेकनपुर, विधानसभा डबरा, ग्वालियर में जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर उनके साथ केबिनेट मंत्री इमरती देवी भी दिखीं और मंच पर आंसू बहाती दिखीं। जब से पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें आइटम कहा है तबसे कई बार वो सार्वजनिक मंचों पर इमोशनल हो चुकी हैं। इस मौके पर शिवराज चौहान ने कमलनाथ को उस बयान पर फिर घेरा।
उन्होंने कहा कि विगत 6 माह में डबरा, पिछोर और टेकनपुर के विकास के लिए हमने 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आगे भी विकास के कामों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
थाटीपुर, विधानसभा ग्वालियर पूर्व, ज़िला ग्वालियर में आयोजित जनसभा। https://t.co/2Ss8fp7NgU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 22, 2020
Post A Comment:
0 comments: