नई दिल्ली- मध्य प्रदेश पुलिस ने सागर में आईपीएल सट्टेबाजों को दबोचा है जिनके पास से 63 लाख रूपये नकद बरामद किये गए हैं। सागर पुलिस के मुताबिक़ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 63 लाख 9 हजार रूपये, एक रिवाल्वर, एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है। एक टीवी और 7 मोबाइल भी बरामद किये गए हैं। इस सटोरियों में सरकारी नौकरी करने वाले भी हैं।
ये सट्टा एक घर में चल रहा था और जहां ये बड़ा खेल चल रहा था वो छोटा शहर है। अब सवाल ये उठ रहा है कि ये खेल छोटे शहरो तक में भी पहुँच गया है। क्या बड़े शहर के आईपीएल सट्टेबाज अब छोटे शहरों में जाकर ये खेल-खेल रहे हैं। पुलिस ने सभी सटोरियों पर केस दर्ज कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: