नई दिल्ली- आईपीएल के सट्टे में सटोरिये मोटा माल कमाते है इसलिए ये धंधा अब भी कई शहरों में धड़ल्ले से चल रहा है। कई शहरों में सटोरियों से आईपीएल शुरू होते ही सेटिंग कर ली है और वहां ये धंधा चल रहा है लेकिन कई शहरों में ये दबोचे भी जा रहे हैं। कानपूर पुलिस सटोरियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। दो मामलों में 36 लाख रूपये बरामद किये गए हैं। एक मामले में कानपुर पुलिस ने 7 सट्टेबाजों को दबोचा है जिनके पास से 35,32,180/- रू0 , विदेशी करेंसी,10 मोबाइल आदि बरामद किया गया है।
एक अन्य मामले में कानपुर के थाना सीसामऊ व बजरिया में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 93600/- नगद, मोबाइल फोन, सट्टा की पर्ची आदि बरामद किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: