Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

धड़ल्ले से चल रहा है IPL में सट्टा, हजारों युवाओं का बिक रहा है घर, जमीन, हो रहे हैं बर्बाद

IPL-Satta-India
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- रातोंरात मोटी कमाई के चक्कर में देश के हजारों युवा आईपीएल मैच में सट्टा लगा बर्बाद हो रहे हैं। जब तक मैच चलेंगे तब तक हजारों युवा अपना घर जमीन बेंच चुके होंगे। कई बड़े शहरों में सट्टे का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। कहीं-कहीं पुलिस इन सटोरियों को दबोच भी रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो एक फीसदी या इससे कम सटोरी ही दबोचे जा रहे हैं। ये सटोरी किसी गुप्त स्थान या किसी होटल में बैठकर अपना काला कारोबार चला रहे हैं। युवा रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में मोटे ब्याज पर इसमें पैसा लगाते हैं और हार जाते हैं तो अब सब कुछ बेंच देते हैं। एक-एक गेंद पर सट्टा लगता है। 

सूत्रों की मानें तो बड़े सटोरिये युवाओं को मोटी ब्याज पर पैसे देते हैं और जब युवा हार जाते हैं तो ये सटोरिये उनकी जमीन या घर अपने नाम करवा लेते हैं। मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से लाखों-करोड़ों का गेम खेला जा रहा है। लोग बर्बाद हो रहे हैं। हाल में गाजियाबाद, जोधपुर और हरियाणा में कुछ सटोरी पकडे गए हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो देश के हर बड़े शहर में सैकड़ों जगहों पर ये काला कारोबार चल रहा है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: