नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर आज भी देश में जगह-जगह प्रदर्शन होंगे लेकिन पीड़िता की पोस्टमार्टम-फॉरेंसिक रिपोर्ट अलग ही दावा कर रही हैं। दलित युवती की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता का रेप नहीं हुआ था, बल्कि उसकी मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। यूपी ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि दिल्ली में पीड़िता के किए गए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गले में चोट होने के कारण उसके दौरान हुआ ट्रॉमा है। फोरेंसिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सैंपल्स में किसी तरह के स्पर्म और शुक्राणु नहीं पाए गए।
दिल्ली में पीड़िता के किए गए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गले में चोट होने के कारण उसके दौरान हुआ ट्रॉमा है। फोरेंसिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सैंपल्स में किसी तरह के स्पर्म और शुक्राणु नहीं पाए गए: हाथरस गैंगरेप पर यूपी ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार https://t.co/hD4Mj4pq3u— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकारों द्वारा पीड़िता का एक वीडियो आज सामने आया है जिसमें पीड़िता ने अपनी जीभ भी दिखाई है। जहां तक जीभ काटने और कटने की बात थी वो सरासर गलत थी। हालांकि, इन रिपोर्ट्स से इतर जो बात पोस्टमार्टम में सामने आई थीं, उन्होंने स्पष्ट किया था कि पीड़िता के साथ काफी दरिंदगी हुई है और यही कारण है कि शरीर पर अलग-अलग जगह चोट के निशान हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि युवती के शव का अंतिम संस्कार फ़टाफ़ट और रातोंरात क्यू किया गया?
Post A Comment:
0 comments: