नई दिल्ली- हाथरस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर फेक ख़बरों का सिलसिला भी जारी है। हाथरस केस के बाद से ही कुछ लोग कई तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं जिसमे एक भाजपा नेता को एक आरोपी का पिता बता रहे हैं। हाथरस मामले में चार लोग गिरफ्तार किये गए थे जिनमे संदीप, रामू, लवकुश और रवि शामिल हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर कुछ लोग आरोपी संदीप के पिता को भाजपा नेता बता रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि संदीप के पिता के ताल्लुक बड़े नेताओं के साथ हैं। तस्वीरों में एक व्यक्ति पीएम मोदी- सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिख रहा है।
लाल घेरे में सन्दीपठाकुर का पिता तभी तो रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया। प्रशासन ने ताकि दोबारा से पोस्टमार्टम ना हो और (गुनाहगार) बलात्कारी बरी हो जाये। हाथरस गैंगरेप के एक आरोपी सन्दीप का पिता भाजपा नेता है और उसके सम्बंद सीधा योगी आदित्यनाथ, मोदी, राजनाथ से है। pic.twitter.com/HqDR2XrShV— comman man_Appu (@CM_Appu) October 2, 2020
जांच करने पर पता चला कि ये व्यक्ति संदीप के पिता नहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी हैं। द्विवेदी बीजेपी युवा मोर्चा के काशी डिवीजन के उपाध्यक्ष हैं। लोग इनकी तस्वीर पोस्ट कर इन्हे हाथरस के आरोपी का पिता बता रहे हैं। देखें सच क्या है. द्विवेदी इलाहाबाद के एक केस में सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। एक पुराने ट्वीट में वो पीएम और सीएम योगी के साथ दिख रहे हैं। इसका मतलब है कि हाथरस के आरोपी के पिता नहीं हैं।
आज अपने #मित्र एवं #बड़े भाई डॉ डॉ.श्याम प्रकाश द्विवेदी युवा #भाजपा #नेता एवं Shakti Veer Singh से मुलाकात हुआ। pic.twitter.com/nCf7g7QAQ5— Sumit Tiwari (@sumitti52836111) March 24, 2019
इलाहाबाद गैंगरेप का आरोपी भाजपा नेता डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी अभी तक फ़रार है15दिन होने को हैं पकड़ा नहीं जा सका और आप सोच रहे हैं की #हाथरस और #Balrampur में दलित बेटी को इंसाफ़ मिलेगा— MoNadeem (@Mo_Nadeem14) October 1, 2020
सोचिए कि ऐसे मनबढ़ और दुर्दांत बलात्कारियों को ताक़त कहाँ से मिल रही है#बलात्कारी_योगी_सरकार pic.twitter.com/La5PSNinLX
Post A Comment:
0 comments: