नई दिल्ली- ऊपर से आदेश आया है जाने नहीं दे सकते? ये कहना है पुलिसकर्मियों का जो आज हाथरस में परिंदे को भी पर नहीं मारने दे रहे है। जो नेता हाथरस जाने का प्रयास कर रहे हैं उनके गिरा? दिया जा रहा है। मीडिया के लोग भी हाथरस में प्रवेश नहीं कर सकते। मीडिया के लोग पुलिसकर्मियों से पूंछ रहे हैं कि ऐसा क्यू तो पुलिसकर्मियों का जबाब होता है कि ऊपर से आदेश आया है। हम मजबूर हैं। हाथरस पूरे किले में तब्दील हो गया है। जिले में प्रवेश करना वर्जित है और पीड़िता के गांव के आस पास तो परिंदा भी नहीं पर मार सकता।
कल पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के कारण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गिर गए थे तो अभी कुछ मिनट पहले पुलिस के साथ धक्कामुक्की में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी गिर पड़े। अब सवाल उठता है कि आखिर हाथरस की इस किलेबंदी की वजह क्या है? सरकार गांव में मीडिया के जाने से इतना क्यों डर रही है? इन सवालों पर आला अफसर मौन हैं। योगी सरकार के मंत्री भी चुप्पी साधे हुए हैं। हाथरस में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले मीडिया के लोग व् तमाम पार्टियों के नेता आपस में ही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर क्या छुपाना चाहती है योगी सरकार?
Post A Comment:
0 comments: