चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। निदेशक, आयुष और स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव श्री अतुल कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव तथा हरियाणा राज्य लघु सिंचाई एवं नलकूप निगम लिमिटेड (एचएसएमआईटीसी) के प्रबंध निदेशक और कमांड एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सीएडीए) के प्रशासक, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री पंकज को सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव तथा हरियाणा राज्य लघु सिंचाई एवं नलकूप निगम लिमिटेड (एचएसएमआईटीसी) का प्रबंध निदेशक और कमांड एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सीएडीए) का प्रशासक लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: