फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड में आज शाम अचानक गठित एसआईटी की टीम निकिता के घर पहुँची। टीम शायद जांच पड़ताल और निकिता के परिजनों से पूंछतांछ करने गई थी। इस मामले में पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं ,मुख्य आरोपी दो दिन की रिमांड पर था और आज उसे और उसको कट्टा देने वाले अजरु को जेल भेजा गया लेकिन रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी ने क्या खुलासा किया इसे सार्वजनिक नहीं किया गया।
इस मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज फिर ऐक्शन में दिख रहे हैं और यही कारण है कि एसआईटी आज शाम फिर निकिता के घर पहुँची। गृह मंत्री ने ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि निकिता हत्यकाण्ड की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी ताकि दिनप्रति दिन सुनवाई हो सके और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके । फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है ।
निकिता हत्यकाण्ड की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी ताकि दिनप्रति दिन सुनवाई हो सके और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके । फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: