चंडीगढ़- बरोदा-उप चुनाव में अब भाजपा के तमाम नेता अपने प्रत्यासी योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। इस कड़ी में आज पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा बरोदा पहुंचे और उन्होंने कहा कि ये लड़ाई बरोदा ही नहीं पूरे हरियाणा की लड़ाई है और बरोदा में इस बार भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त भारी बहुतमत से चुनाव जीतेंगे।
पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा खिलाडियों की धरती है और यहाँ के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और सैनिक देश की शान होते हैं और इनके खिलाफ बोलना शोभा नहीं देता। कांग्रेस अपनी वाणी पर संयम रखे। योगेश्वर दत्त ने भारत की परम्परा निभाया और त्याग भावना दिखाते हुए रसिया के खिलाड़ी को पांच करोड़ रूपये दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने वाले अपनी जुबान पर काबू रखें।
Post A Comment:
0 comments: