बाबैन, 19 अक्तूबर राकेश शर्मा- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला सोमवार को बाबैन अनाज मंडी में इनैलो नेता तरसेम संघौर के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया या दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी का हालचाल जानते हुए कहा कि आप लोगों से मिलने का मन किया तो आ गया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ता आपस में प्यार प्रेम बनाकर रखे।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि बरौदा उपचुनाव में हमारी पार्टी का ही प्रत्याशी जीतेगा उसके बाद हरियाणा में मध्यवती चुनाव होंगे अगर आपका कोई भी रिश्तेदार सहयोगी बरोदा में है तो उसे आप फोन कर हमारी पार्टी को प्रत्याशी को जिताने बारे कहें ताकि भाजपा सरकार का पतन किया जा सके । तीन कृषि अध्यादेश के बारे में पूछने पर बताया कि सरकार की इससे ज्यादा बेज्जती और क्या हो सकती है आज किसान व्यापारी व कर्मचारी पर इन तीनों अध्यादेश की मार पड़ी है आज लुटेरों के हाथ में राज आ गया है भाजपा व जजपा में भगदड़ मची हुई है और बरोदा उपचुनाव के बाद इस सरकार का दिवाला पिट जाएगा इस सरकार में विधायकों की पूछ नहीं है और जिन्हें चेयरमैन बनाया गया है वह अपने पद छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं । उन्होंने कहा कि मंडीयों में पिछले 20 दिन जीरी की खरीद का पैसा नहीं आया है जिससे किसान परेशान है और मंडियों की बजाए सड़कों पर किसानों की धान बिखरी पड़ी है सरकार योजनाबद्ध तरीके से 10 से 15 बड़े घरानों को पैसा भेजने का काम कर रही है ताकि उनसे आसानी से पैसा वसूला जा सके ।
उन्होंने कहा कि हमारा देश सामाजिक सोच का देश है यहां गरीब आदमी हर काम में अपनी भागीदारी करते हैं और गत दिनों जब करोना बीमारी आई थी तो हमारे मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे व सभी सामाजिक संस्थाओं ने मदद की थी सरकार ने इनके द्वारा की गई मदद का पैसा अपने खातों में डालकर देश का पैसा लूट लिया है तथा पढ़ाई करने वाले बच्चों को सरकार इसलिए पैसा देती है कि गरीब बच्चों की मदद हो जाए और उनका भविष्य उज्जवल हो सके। लेकिन स्कूल बंद होने के बावजूद भी इस सरकार ने उन बच्चों से 5 रूपए महीना लेना शुरू कर दिया है इस सरकार में हर वर्ग परेशान है आढ़तियों की बहुत बुरी हालत हो गई है जिसके बाद स्थानीय पत्रकार ने पूछा कि अगर हरियाणा में इनेलो की सरकार आती है तो क्या आप तीन अध्यादेश वापस लेंगे जिसका जवाब देते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि यह तीन अध्यादेश ही नहीं बल्कि इसके अलावा ओर भी जो गलत निर्णय भाजपा सरकार ने लिए हैं वह हमारी सरकार आने के बाद वापस होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी के बड़े भाई पूर्ण बड़शामी, हल्का प्रधान सुरेश सैनी, जिला परिषद सदस्य जगीर मेहरा, तरसेम संघौर, युवा इनैलो नेता बब्बू भगवानपुर, संजीव भैणी, कंवर सिंह, लाभ सिंह, हाकम मंगौली, रण ङ्क्षसह ईशरहेड़ी, सुभाष बेरथला, सतबीर रामपुरा, मंजीत सघौर, चरण सिंह सुनारियों व अन्य इनैलो कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: