नई दिल्ली- हरियाणा में बरोदा उप- चुनाव में विजय हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कमर कस ली है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि जिस तरह 1990 में महम उपचुनाव ने लोकदल को सत्ता से बाहर किया था, उसी तरह बरोदा उपचुनाव में जनता सत्ता के घमंड में चूर गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी।
बरोदा के नतीजो के साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी व जनता की नजरो मे गिर चुकी सरकार, ज्यादा दिनों तक नहीं चलती। देखें पूर्व सीएम ने और क्या कहा
जिस तरह 1990 में महम उपचुनाव ने लोकदल को सत्ता से बाहर किया था, उसी तरह बरोदा उपचुनाव में जनता सत्ता के घमंड में चूर गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी।— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 2, 2020
बरोदा के नतीजो के साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी व जनता की नजरो मे गिर चुकी सरकार, ज्यादा दिनों तक नहीं चलती pic.twitter.com/y6U90fAWr1
Post A Comment:
0 comments: