चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल इस समय बरोदा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे है जिन्होंने कहा कि पिछले चार महीने में मैंने बरोदा में 165 करोड़ रूपये का विकास करवाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में यहाँ विकास कार्य नहीं हुए थे। उन्होंने कहा भूपेंदर हुड्डा ने अपने कार्यकाल में बरोदा का ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ एक तरफ पहलवान योगेश्वर दत्त और एक तरफ कांग्रेस उम्मीदवार हैं। योगेश्वर दत्त को सब जानते हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्यासी को कोई नहीं जानता।
सीएम ने कहा कि एक समय था मैं अपने खतों में सब्जी उगा मंडी लेकर जाता था। मैं जमीन से जुड़ा हूँ। हरियाणा के किसानों के दुःख दर्द को जानता हूँ और अब तक 4800 करोड़ रूपये का मुआबजा किसानों को दे चुका हूँ। उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ाने का काम हमने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए तड़प रही है। अपने टाइम पर खूब लूट खसोट मचाई। उन्होंने कहा कि हम किसानों के हितकर हैं।
Post A Comment:
0 comments: