चंडीगढ़- बरोदा उप चुनाव में सीएम मनोहर लाल भी बैटिंग कर रहे हैं जिनका कहना है कि दूसरे दल बरोदा उपचुनाव को सिर्फ जातीय रंग देने में जुटे हैं, लेकिन 'हम बरोदा के विकास की बात करेंगे, किसान के हित की बात करेंगे, बरोदा में IMT लगाने की बात करेंगे, युवाओं को रोजगार देने की बात करेंगे।' अब फैसला बरोदा की जनता को करना है।
सीएम का कहना है कि बरोदा उपचुनाव में यहाँ कांग्रेस के 15 सालों के कुशासन का अंत होगा। मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूँ कि प्रदेश में किए गए विकास कार्यों और बरोदा को दी गयी सौगातों के बाद इस हलके को विकास की जो किरण मिली है, उसी परिवर्तन के भरोसे पर बरोदा की जनता अपनी मुहर लगाएगी।
Post A Comment:
0 comments: