चंडीगढ़- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जल्द हरियाणा में दिख सकते हैं। कांग्रेस ने उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली है लेकिन सरकार राहुल के हरियाणा में प्रवेश पर बैन लगा चुकी है। अब सीएम मनोहर लाल का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है। हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल ने प्रगतिशील किसान सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने किसानों से सीधा संवाद किया और तीन नई योजनाओं की शुरूआत की।
राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा पंजाब में शुरु हो चुकी है। यह यात्रा हरियाणा भी पहुंचेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है। अभी मुझे उनके कार्यकर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर कार्यक्रम आता है तो फिर तय किया जाएगा। हां, एक बात साफ है कि किसी को भी प्रदेश में कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: