चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने आज शाम बरोदा में एक और चुनावी रैली को किया । सीएम ने कहा कि हमारे प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को सब जानते है और उनके प्रत्याशी को कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि यहाँ मुख्य मुकाबला हमारे पहलवान और कांग्रेस के भालू में है। उन्होंने कहा कि हमारे पहलवान सभी दांव पेंच जानते हैं। गांव जसराना (बरोदा) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को कोई नुक्सान नहीं है। कांग्रेस बेवजह ये मुद्दा उठा रही है।
उन्होंने कहा कि किसान कहीं भी अपना अनाज बेंच सकते हैं। जहाँ ज्यादा भाव मिले वहाँ बेंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार दो दिन से कह रहा हूँ कि एमएसपी ख़त्म नहीं होगी और अगर एमएसपी ख़त्म होगी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एमएसपी ख़त्म नहीं होगी। हम किसान को सीधा पेमेंट देना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है। अब गावों के पंच सरपंच पढ़े लिखे हैं और हरियाणा स्वच्छता में पूरे देश में पहले नंबर पर आया। उन्होंने कहा कि आज किसी को सरकारी सेवा के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। उन्होंने योगेश्वर दत्त को विधायक बनाने की अपील की और कहा कि आगे का काम मेरा है।
Post A Comment:
0 comments: