चंडीगढ़- बरोदा उप-चुनाव के लिए अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है लेकिन भाजपा-कांग्रेस में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम एवं प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर गठबंधन को अपने ऊपर गुमान है तो सीएम मनोहर लाल खुद बरोदा से चुनाव लड़ें, मैं उनके सामने लड़ने के लिए तैयार हूँ। हुड्डा की इस चुनती का सीएम खट्टर ने जबाब देते हुए कहा कि हुड्डा साहब को तो हमारा एक कार्यकर्ता ही हरा देगा।
कल चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बरोदा के चुनावी रण में हुड्डा उतरना चाहें तो वे आ सकते हैं, उनका स्वागत करेंगे। मुझे चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है। भाजपा-जजपा गठबंधन का सामान्य वर्कर भी हुड्डा के मुकाबले चुनाव में उतरा तो उन्हें हराने के लिए काफी होगा। कांग्रेस के दिग्गज नेता और वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा, भाजपा जींद उपचुनाव में यह सफल प्रयोग कर चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: