चंडीगढ़- हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने आज एक साल पूरे कर लिए। इस मौके पर एक साल के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन सीएम मनोहर लाल और उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला सहित अन्य भाजपा नेताओं ने किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है, कि हमने जो कहा वो किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है, आज 306 प्रोजेक्ट्स का उद्धघाटन और शिलान्यास किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि हरियाणा की जनता के आशीर्वाद से बनी भाजपा-जजपा सरकार को आज एक वर्ष पूरा हुआ। ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र के साथ हमने गत एक वर्ष में प्रत्येक नागरिक तक लाभ पहुँचाने का प्रयास किया है और आगे भी जारी रखेंगे। मैं प्रत्येक नागरिक का आभार प्रकट करता हूँ।
उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में अपराध का खात्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्ष विपक्ष राजनीति न करे ,चौथे साल जो करना है कर लें। सीएम अब एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करने जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: